26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : गांधी मैदान में छह जुलाई को होगा विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन के अवसर पर छह जुलाई को गांधी मैदान में विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा.

संवाददाता, पटना : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन के अवसर पर छह जुलाई को गांधी मैदान में विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री व श्रीराम कर्मभूमि न्यास के संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में संपन्न होगा. महाकुंभ की अध्यक्षता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे और देशभर से अनेक संत, महामंडलेश्वर, विचारक व धर्माचार्य इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होंगे. यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश देगा. इस आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को इस्कॉन मंदिर सभागार में अहम बैठक हुई. बैठक का संचालन डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने किया. उन्होंने बताया कि सनातन संघ भारत जन चेतना नामक अभियान के तहत देशभर में लाखों सनातन धर्मावलंबियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है. कार्यक्रम में बिहार की हर पंचायत से श्रद्धालु भाग लेंगे. पुजारी व पुरोहित शंखनाद के साथ सनातन समरस समाज के निर्माण का संदेश देंगे. कार्यक्रम में भगवान परशुराम के जीवन, विचारों व आदर्शों को छह मूल अवधारणाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा, जिनमें समाज का समरस निर्माण, युवा चेतना, राष्ट्र निर्माण, अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष और पुजारियों को सम्मान शामिल हैं. बैठक में अर्जुन शाश्वत चौबे, कृष्णकांत ओझा, अभिजीत कश्यप, आशुतोष उपाध्याय, मृत्युंजय झा, जीतेन्द्र मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, सिद्धनाथ तिवारी, सुनीता देवी, गोपाल सिंह, सागर उपाध्याय, गौरव ओझा, अमरेंद्र त्रिपाठी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रमुख सनातन नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel