23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

350 का कपड़ा मंगवाया और साइबर बदमाशों ने कर ली 54 हजार की ठगी

अशोक राजपथ स्थित एक हॉस्टल में रहने वाली पलक ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक साइट से 350 रुपये का कपड़ा मंगवाया. लेकिन साइबर बदमाशों ने उन्हें झांसे में लिया और 54 हजार रुपये की ठगी कर ली

संवाददाता, पटना अशोक राजपथ स्थित एक हॉस्टल में रहने वाली पलक ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक साइट से 350 रुपये का कपड़ा मंगवाया. लेकिन साइबर बदमाशों ने उन्हें झांसे में लिया और 54 हजार रुपये की ठगी कर ली. कपड़ा ऑर्डर करते ही उन्हें एक कॉल आया और यह बताया गया कि आपका सामान कस्टम के पास होने के कारण जीएसटी चार्ज लगेगा. इसके लिए 1475 रुपये देने होंगे. यह पैसा सामान मिलने के बाद वापस कर दिया जायेगा. जब उन्होंने उतनी रकम जमा कर दी, तो फिर से एक्सट्रा चार्ज के रूप में 3575 रुपये की मांग की गयी. इस तरह से बदमाशों ने उनसे 54 हजार रुपये की ठगी कर ली. लगातार पैसों की मांग होते देख कर पलक को ठगी का अहसास हुआ और पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है. इसी प्रकार, श्रीकृष्णा नगर की रहने वाली संजना कुमारी का एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में संजना के पिता राजन पाटनी ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. कार्ड बदलने की घटना श्रीकृष्णा नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घटित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel