संवाददाता, मनेर मनेर में गुरुवार की देर रात दानापुर के चर्चित रणजीत उर्फ दही गोप और मनेर के श्रीनगर के पास महिनावां के पार्षद के भतीजे कुंदन की लूट के दौरान हत्या सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुके शूटर सोनू यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने पिस्टल, तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटना जिले के टॉप टेन में मोस्टवांटेड मनेर के रामपुर तोफिर पंचायत स्थित हुलासी टोला गांव निवासी हीरा यादव के पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है. घायल अपराधी सोनू कुमार की दानापुर में चर्चित दही गोप की हत्या, मनेर के श्रीनगर में महिनावां निवासी कुंदन से लूट के दौरान हत्या, पूर्व में बालू के अवैध खनन में रंगदारी वसूलने समेत कई मामलों में पुलिस को तलाश थी. वही मौके पर डीएसपी पंकज मिश्रा, मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, पीएसआइ अफसर अली, एएसआई रामसुरेश प्रसाद सहित जिला के पुलिस बल शामिल रहे. पुलिस को सूचना मिली कि अपराधियों का जुटान मनेर में हुआ है. सभी अपराधी रामबाद हाइस्कूल के आसपास कहीं पार्टी मना रहे हैं, जिसमें शूटर सोनू यादव भी शामिल है. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने लिए पहुंची. टीम ने घेराबंदी करते हुए सभी अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए अपराधियों पर गोली चलायी, जिसमें पुलिस की एक गोली सोनू यादव के पैर में लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चार राउंड गोली अपराधियों द्वारा चलाने के बाद पुलिस ने काउंटर जवाबी कार्रवाई की तो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं सोनू घायल होने के कारण भाग नहीं सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है