26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : तेज रफ्तार हाइवा ने बीमाकर्मी काे बाइक सहित घसीटा, माैत

जेपी गंगा पथ पर कमिश्नर ऑफिस के सामने हाइवा ने बाइक सवार बीमा कर्मी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.

संवाददाता, पटना : जेपी गंगा पथ पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक सवार बीमाकर्मी 33 वर्षीय रवि कुमार उर्फ बिट्टू को कुचल दिया. इसके कारण उनकी मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार के देर रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. रवि पटना जंक्शन के पास स्थित गोरिया टोली के रहने वाले थे और एक बीमा कंपनी में काम करते थे. रवि के पिता का नाम विजेंद्र यादव है और उनकी दुकान है. रवि दो भाईयों में छोटे थे. बड़े भाई का नाम विक्की है. एक बहन है, जिसकी शादी चुकी है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष बीके चाैहान ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. उसके नंबर के आधार पर केस दर्ज कर जांच किया जा रहा है.

हाइवा को कर लिया गया जब्त

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे रवि उर्फ बिट्टू पटना सिटी इलाके से अपनी बीमा कंपनी के काम को निबटा कर गोरिया टोली स्थित घर लौट रहे थे. उनकी बाइक के पीछे से एक हाइवा काफी तेज गति से आ रही थी. हाइवा चालक गाड़ी को इधर-उधर काफी तेजी से चला रहा था, जिससे यह प्रतीत होता था कि वह नशे में था. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने हाइवा ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. रवि बाइक लेकर गिर गये. इसके बाद हाइवा चालक ने भागने के चक्कर में गाड़ी के चक्का को रवि के शरीर पर चढ़ा दिया और कुछ दूर घसीटा. लेकिन, वह भाग नहीं पाया, तो गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. बुधवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel