पटना. डाक विभाग द्वारा स्थापित पार्सल ट्रांसशिपमेंट सेंटर देश के पार्सल नेटवर्क को आधुनिक बनाने और इ-कॉमर्स सेक्टर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. देश में नौ राज्यों में नौ पीटीसी खुलने का प्रस्ताव है. इनमें एक पटना में पहला पीटीसी खुलेगा. जानकारी के अनुसार, पटना में गर्दनीबाग में यह सेंटर खुलेगा. लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर तैयार होगा. शुरुआती दौर में यह सेंटर सेमी ऑटोमेटेड होगा और बाद में ऑटोमेटेड होगा. अधिकारियों ने बताया कि पार्सल ट्रांसशिपमेंट सेंटर्स में विभिन्न डाक वाहनों (मेल वैन, ट्रक आदि) के बीच पार्सलों की अदला-बदली की जाती है, जिससे शहर के भीतर यातायात से बचते हुए तेज डिलीवरी संभव हो पाती है. पीटीसी विशेष रूप से इ-कॉमर्स कंपनियों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स समाधान उपलब्ध कराते हैं. इन केंद्रों में ड्राइवरों और कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है