संवाददाता, पटना : शास्त्री नगर थाने के दक्षिणी शिवपुरी स्थित जय विला में अपने छोटे भाई के साथ रह कर नीट की तैयारी करने वाले छात्र किटू ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. वह इंटर के साथ नीट की तैयारी भी करता था. मृत छात्र मूल रूप से गयाजी के मुफस्सिल थाने के मानपुर का रहने वाला था. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत छात्र के पिता अजीत कुमार बिजनेसमैन हैं. घर में दो भाइयों में सबसे बड़ा किटू था और एक छोटी बहन है. मिली जानकारी के अनुसार किटू के परिवार में ज्यादातर डॉक्टर हैं.
छोटे भाई को बार-बार कोचिंग जाने को कह रहा था किटू
थानेदार अमर कुमार ने बताया कि किराये के मकान में किटू छोटे भाई के साथ रहता था. किटू बार-बार छोटे भाई को कोचिंग जाने के लिए कह रहा था. वह जैसे ही कोचिंग के लिए निकला, किटू ने कमरा बंद कर फंदे से लटक कर जान दे दी. इसकी जानकारी तब हुई, जब छोटा भाई कोचिंग कर लौटा. देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से आवाज नहीं आयी, तो उसने मकान में रह रहे अन्य लोगों को बुलाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि कमरे में किटू का शव पंखे से लटका हुआ है.कमरे से मिला सुसाइड नोट
कमरे से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें किटू ने लिखा है-मम्मी-पापा, दीदी और चीकू को परेशान मत कीजियेगा. दोनों का जो मन है, करने दीजियेगा. मामा जी से भी बोलियेगा कि वह दोनों पर प्रेशर नहीं बनाएं. आप दोनों खुश रहिए. आपका किटू. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. सुसाइड नोट समेत कमरे के अंदर से कई सारे सामान की जांच के लिए टीम ने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है