26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टंकी क्षतिग्रस्त, पीपला के वार्ड नंबर 12 में बाधित है जलापूर्ति

patna news: मसौढ़ी. प्रखंड की बेर्रा पंचायत के पीपला गांव के वार्ड 12 में टावर की दोनों टंकी और जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से चार माह से अधिकांश घरों में जलापूर्ति बंद है.

मसौढ़ी. प्रखंड की बेर्रा पंचायत के पीपला गांव के वार्ड 12 में टावर की दोनों टंकी और जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से चार माह से अधिकांश घरों में जलापूर्ति बंद है. इधर पंचायत के पूर्व मुखिया नसीमुद्दीन ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पटना पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंता को एक लिखित आवेदन देकर दोनों टंकी को बदल नयी टंकी लगाने व क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कर नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है. कार्यपालक अभियंता को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि करीब चार माह पूर्व आंधी-बारिश से वार्ड के टावर की दोनों टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. लेकिन उसे बदला नहीं जा सका है, बल्कि डायरेक्ट जलापूर्ति की जा रही है, जिससे मोटर के भी जल जाने की आशंका है. दूसरी ओर कई जगहों पर पाइप लीकेज भी है और कई घरों में नल जल का कनेक्शन भी अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने इन सारी गड़बड़ियों की जांच कर उसे दुरुस्त करने व पूरे वार्ड में नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है.

सकसोहरा बाजार में पानी के लिए हाहाकार, एक सप्ताह से खराब है मोटर

बाढ़. बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा बाजार के वार्ड 3/4/5/9 और 10 में सरकारी मोटर पंप फेल होने के चलते लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां के ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत में करीब दर्जनों सरकारी चापा नल विधायक फंड हो या किसी अन्य फंड से तो लगाया गया है. लेकिन प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों से प्रति चापा नल ₹5000 की वसूली के चलते कुछ दिन के बाद ग्रामीण उसे निजी समझकर उसकी घेराबंदी कर लेते हैं और उसमें मोटर डालकर प्राइवेट इस्तेमाल करते हैं. जिसके चलते कई घरों के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. मामले पर जब पीएचडी विभाग के जूनियर इंजीनियर से बात की गयी तो उन्होंने मामला संज्ञान में होने की बात तो कही लेकिन अभी तक नयी बोरिंग लगाये जाने के बारे में उन्हें भी पता नहीं जिसके चलते इलाके के लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं जिसके चलते बच्चे बीमार भी हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel