संवाददाता, पटना राज्य में खरीफ सिंचाई पहली जून से शुरू हो चुकी है और इस साल 23.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की सिंचाई करने का लक्ष्य है. यह पिछले साल से लगभग दो लाख हेक्टेयर अधिक है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति कई इलाकों में 25 अक्तूबर तक तो कई क्षेत्रों में 31 अक्तूबर तक की जायेगी. पिछले साल जल संसाधन विभाग ने 21.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई के लिए किसानों को पानी की आपूर्ति की थी. विभाग ने 22.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य रखा था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका.सूत्रों के अनुसार जल संसाधन विभाग ने खरीफ सिंचाई अनुदेश 2025 जारी कर दिया है. इसके तहत सारी सिंचाई परियोजनाओं का लक्ष्य निर्धारित हो गया है. इस साल खरीफ सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने सर्वे और जमीनी अध्ययन के बाद मुख्यालय को 23.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का प्रस्ताव भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है