प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
संवाददाता, पटना
15 अगस्त, 2025 तक मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. डीएम डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने पटना सदर एसडीओ को खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के कार्य में आ रही बाधा दूर करते हुए कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने आइएसबीटी और मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर निर्मित व्यावसायिक संरचना का किराया निर्धारण और रूपसपुर मौजे में बैचिंग प्लांट के लिए भूमि का किराया निर्धारण के लिए संबंधित एसडीओ को निर्देश दिया. डीएम ने शुक्रवार को समाहरणालय में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की , जिसमें उन्होंने एनएचएआइ, मेट्रो, रेलवे, पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण, आइओसीएल, गेल समेत जिले में चल रही 30 से अधिक परियोजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने मेट्रो के अधिकारियों को गांधी मैदान के पास वैकल्पिक ड्रेनेज का नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ढाल ठीक रखने का निर्देश दिया गया, ताकि जलजमाव नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है