मसौढ़ी. धनरूआ में रविवार की दोपहर कररुआ नदी में नहाने के दौरान डूबे कोठिया गांव निवासी 14 वर्षीय अक्षय कुमार को पहले मृत मान लिया गया. यहां तक कि पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी थी, लेकिन जैसे ही शव उठाया गया, उसकी सांस चलने लगी. यह देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गये. आनन-फानन में परिजन व पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
दोस्तों के साथ नहाने गया था नदी में, जेसीबी से बने गहरे गड्ढे में डूबा
अक्षय के पिता अमीन कुमार के मुताबिक वह रविवार दोपहर कुछ दोस्तों के साथ पास की कररुआ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह उस गहरे गड्ढे में चला गया, जिसे कुछ दिनों पहले जेसीबी से खोदा गया था. तेज बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह अचानक डूब गया. दोस्तों ने शोर मचाया तो कुछ युवक कूदे और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांस बंद हो चुकी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात देखकर उसे मृत मान लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान जब शव को स्ट्रेचर पर उठाया जाने लगा, तभी अक्षय के शरीर में हलचल दिखी और उसकी सांस चलने लगी. फिर उसे अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है