मसौढ़ी वाणावर मंदिर ( जहानाबाद) से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं के एक टेंपो को स्थानीय कथित एजेंटों ने जबरन रोक लिया और रंगदारी की मांग करने लगे. विरोध करने पर न सिर्फ टेंपो चालक व यात्रियों के साथ मारपीट की गयी, बल्कि टेंपो को आगे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे टेंपो सड़क पर पलटते हुए नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरा. घटना शुक्रवार की दोपहर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल के पास भगवानगंज रोड की है. इधर टेंपो पर सवार सभी छह यात्री घायल हो गये. घायलों में रानी कुमारी, भगवानगंज, संध्या देवी, समस्तीचक भगवानगंज, दीपक कुमार, मोदनगंज जहानाबाद,जितेंद्र कुमार, लोहण्डा नालंदा, भविषण ठठेरा, मोदनगंज एवं राजू कुमार लोहण्डा नालंदा हैं. इनमें से तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर जख्मी राजू कुमार, पिता दिनेश प्रसाद, साकिन लोहंडा, थाना हिलसा, जिला नालंदा ने मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजू ने बताया कि टेंपो से वे लोग धार्मिक स्थल वाणावर से पूजा कर लौट रहे थे. नदौल के पास 4-5 की संख्या में लोगों ने खुद को स्टैंड का एजेंट बताकर रंगदारी मांगी और टेंपो चालक द्वारा इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे टेंपो का चालक संतुलन खो दिया और टेंपो सड़क पर पलटते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा. इधर हल्ला-गुल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे और आरोपियों को खदेड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जिसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र विजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. इधर मौका पाकर टेंपो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है