संवाददाता, पटना : तेज हवा के कारण गुरुवार को गंगा नदी के किनारे एलसीटी घाट पर जन सुराज पार्टी की बनी टेंट सिटी उखड़ गयी. पूरा परिसर अस्त-व्यस्त हो गया. इसके अलावा जन सुराज पार्टी की ओर से गांधी मैदान में शुक्रवार को होने वाली रैली के लिए लगायी गयी कुर्सियां भी बिखर गयीं.
एयरपोर्ट के इंट्री गेट के पास होर्डिंग गिरी, दंपती समेत तीन घायल
करबिगहिया में एक छत पर लगी होर्डिंग टूट कर लटक गयी. वहीं, एयरपाेर्ट के इंट्री गेट के सामने मेन राेड पर लगी लाेहे की हाेर्डिंग तेज हवा की जद में आने से गिर गयी. सचिवालय थाना इलाके में हुई इस घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोग हाेर्डिंग की चपेट में आये. तीनाें घायल हाे गये और बाइक क्षतिग्रस्त हाे गयी. वहां माैजूद ट्रैफिक थाने की पुलिस व उस राेड से गुजर रहे लाेग तीनाें काे ऑटाे से एलएनजेपी अस्पताल ले गये. एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जबकि दानापुर के सैयादाबाद के रहने वाले संताेष और उनकी पत्नी पुष्पा काे आइजीआइएमएस रेफर कर दिया. हाेर्डिंग के गिरने के बाद ट्रैफिक राेक दी गयी. दूसरी ओर करबिगहिया स्थित एक मकान पर लगी बड़ी होर्डिंग तेज आंधी में उखड़ कर लटक गयी. मिली जानकारी के अनुसार मकान पर होर्डिंग सीमेंट के पिलर पर खड़ी थी. तेज आंधी की वजह से पिलर ही उखड़ गया और होर्डिंग मकान से नीचे की ओर लटक गयी.बाकरगंज में मकान के आगे का हिस्सा गिरा
बाकरगंज स्थित नटराज गली में एक मकान के आगे का बड़ा हिस्सा देर शाम सात बजे अचानक से गिर गया. दीवार, रेलिंग समेत मकान के आगे बने हिस्से को गिरता देख कर स्थानीय लोग सहम गये. हालांकि, गनीमत यह रही कि उस दौरान वहां पर कोई नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय शंभुनाथ चौधरी ने बताया कि मकान काफी पुराना है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर कोई नहीं था. हर दिन कई सारे बच्चे यहां पर बैठे रहते हैं या खेलते रहते हैं. लेकिन, गनिमत रही कि गुरुवार को बारिश होने के कारण बच्चे बाहर नहीं निकले थे, जिसके कारण इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है