फुलवारीशरीफ. आदर्श नगर रोड नंबर 1 और 2 में रविवार की रात कॉपर तार चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है. चोरों ने आधी रात को करीब 15 मकानों से बिजली के कॉपर तार की चोरी कर ली, जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. चोरी की शिकायत करने वालों में विश्वजीत कुमार, रविकांत और बिहार पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर बिरेश कुमार के परिजन भी शामिल हैं. बताया गया कि इंस्पेक्टर बिरेश कुमार के मकान में यह तीसरी बार तार चोरी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्ती ना के बराबर होती है, जिसका फायदा चोर उठाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है