संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पूरी राजनीति का चरित्र ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत को चरितार्थ करता है. उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि लालू परिवार की राजनीति का एकमात्र उद्देश्य सत्ता का उपभोग, निजी हितों की पूर्ति और अपने बेटे-बेटियों तथा कुछ खास रिश्तेदारों को राजनीतिक रूप से स्थापित करना रहा है. श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में किसी गरीब का भला होना तो दूर, उल्टे नौकरी के नाम पर गरीबों की संपत्ति तक को हड़प लेने का महापाप किया गया. ऐसे लोग जब खुद को गरीबों का मसीहा बताने लगते हैं, तो इससे बड़ा मजाक और इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और गरीबों की चिंता सिर्फ इनके भाषणों में दिखायी देती है, व्यवहार और कार्यशैली में नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है