26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : टक्कर मारने के बाद कार पर चढ़ा ट्रक, फंसी महिला को तीन घंटे बाद जेसीबी से निकाला

रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शी नगर मोड़ के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में टक्कर मारते हुए उस पर चढ़ गया. कार में फंसी महिला को तीन घंटे के बाद जेसीबी की मदद से निकाला गया.

प्रतिनिधि, दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शी नगर मोड़ के सामने मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए उस पर चढ़ गया. दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गये. हादसे में कार चला रहे मनीष व उनके बगल की सीट पर बैठी उनकी पत्नी शिवानी व पीछे बैठे दो बच्चे फंसे गये थे. कार में बैठे पति और दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला, लेकिन महिला गाड़ी में ही फंसी रहीं. महिला सिर्फ सिर बाहर निकाल पा रही थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से तीन घंटे के बाद महिला को कार से बाहर निकाला. उनके पैर और कंधे में गंभीर रूप जख्मी हो गये थे. पुलिस ने तत्काल पति व उसकी पत्नी व दो बच्चों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

प्रियदर्शी नगर मोड़ पर यू-टर्न के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि आरा निवासी मनीष कुमार यहां आयकर गोलंबर के आसपास रहते हैं. मंगलवार को मनीष पत्नी शिवानी और दो बेटों के साथ गोला रोड स्थित अपने रिश्तेदार के घर एक पार्टी में भाग लेने के लिए कार से जा रहे थे. इसी दौरान बेली रोड पर प्रियदर्शी नगर मोड़ पर कार को यू-टर्न लेने के दौरान धीमी गति करने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक उनकी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए कार पर चढ़ गया.

तीन घंटे बाद पत्नी को निकाला गया

थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुराने रूपसपुर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी व सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे मनीष व उनके दोनों बच्चों को बाहर निकाला, जबकि जेसीबी से कार की बॉडी को तोड़ कर पत्नी शिवानी को तीन घंटे के बाद निकाला गया. शिवानी का पैर टूट गया है, जबकि पति मनीष व दोनों बच्चों को मामूली चोट आयी है. यातायात थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद ने बताया कि ट्रक व कार को जब्त किया गया है. जख्मी मनीष के बयान के बाद ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel