पटना़ सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान शनिवार को टर्निंग प्वायंट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ़ उद्घाटन मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी को 10 विकेट से हराया़ एसकेपी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बनाये़ जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने 6.5 ओवर में 80 रन बना कर मैच को जीत लिया़ विजेता टीम के सुमित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
संक्षिप्त स्कोर :
एसकेपी – 16.5 ओवर में 79 रन पर ऑलआउट, शुभ सिंह 11, विश्वजीत आनंद 13, अबू सफवान 14, अतिरिक्त 21, सुमित कुमार 1/8, आदित्य 1/12, ईशान 2/19, आयुष्मान सिंह 1/6, सुमित 4/24, प्रशांत 1/10. एके क्रिकेट एकेडमी – 6.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन, आर्यन राज नाबाद 34, प्रशांत नाबाद 34, अतिरिक्त 12.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है