फतुहा. नप के वार्ड नंबर 16 में कटैया घाट से लेकर देवंती घाट तक गंगा किनारे सड़क कटाव के रोक के लिए बनी दीवार लगभग डेढ़ सौ फिट लंबी टूट कर गंगा नदी में समा गयी. कटाव के कारण ढाई सौ फिट लंबी दीवार भी गिरने के करार पर है. इस संबंध में नागरिकों ने बताया कि गंगा नदी के पानी में हो रही अचानक वृद्धि से तेज हवा चलने के कारण कटैया घाट से देवती घाट तक बनी सड़क के किनारे लगी दीवार और सड़क भराई के लिए पड़े बालू में दरार पड़ गयी है, कटैया घाट के पास लगभग ढेड़ सौ फिट दीवार जो 13 फीट ऊंची थी गिरकर गंगा नदी में समा गयी. ढाई सौ फिट बनी सड़क में दरार और दीवार भी जगह-जगह टूटने के कगार पर है. कारण की गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, अगर समय रहते नगर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो कटैया घाट से देवती घाट जाने वाली नयी सड़क गंगा नदी में समा जायेगी और गंगा किनारे बने दर्जनों घर गंगा नदी के चपेट में आ जायेगा. वार्ड नंबर 16 के नागरिकों ने नगर प्रशासन से अविलंब कटाव को रोकने के लिए मांग की है.
बख्तियारपुर बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
बख्तियारपुर. बुधवार के दोपहर को करीब ढाई घंटे तक हुई लगातार वर्षा से किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं इस मुसलाधार बारिश से शहरी क्षेत्र के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जहां सड़कों पर करीब दो फिट तक पानी जम जाने की सूचना है. वहीं बाजार कई दुकानों भी पानी घुस गया. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 14,13,22 एवं 23 सहित दर्जन भर वार्डों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है