22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की गोली मारकर हुई थी हत्या, सिर से निकला बुलेट

patna news: फुलवारीशरीफ . जानीपुर थाना क्षेत्र के गोणपुरा, सोरंगपुर और हसनपुरा चंवर के बीच स्थित खेतों में शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ महिला की लाश देखी.

फुलवारीशरीफ . जानीपुर थाना क्षेत्र के गोणपुरा, सोरंगपुर और हसनपुरा चंवर के बीच स्थित खेतों में शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ महिला की लाश देखी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे महिला की मौत लू लगने या ब्रेन स्ट्रोक से हुई है, लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया, तो जो सच सामने आया. महिला के सिर से गोली निकली और उसकी मौत गोली लगने से हुई थी. मृतका की पहचान दानापुर के झखरी महादेव इलाके की रहने वाली उषा देवी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह आशंका जतायी जा रही है कि महिला की कहीं और हत्या की गयी और बाद में शव को फुलवारीशरीफ इलाके में लाकर खेतों में फेंका गया. यह इलाका सुनसान है और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है, जिससे यह इलाका अपराधियों के लिए मुफीद बना हुआ है. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, व्यक्तिगत रंजिश या महिला की किसी से पुरानी दुश्मनी जैसे पहलुओं को खंगाला जा रहा है. पुलिस मृतका के बेटे पड़ोसियों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है. बेटा सदमे में है और बार-बार यही कह रहा है कि उसकी मां का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. जानीपुर थानाध्यक्ष बलवीर कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम में महिला के सिर से बुलेट निकला है. इसके बाद या तय हो गया कि महिला की किसी से दुश्मनी होगी जिसे गोली मार कर हत्या कर दी. हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. खासकर यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी वाहन में शव को लाकर ठिकाने तो नहीं लगाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनायी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि के बाद अब यह मामला हत्या की धारा में दर्ज किया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel