पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी का शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम में आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गये. पहले मैच में टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाये. दीप ने 69 गेंदों में 12 चौके की मदद से 90 रनों की पारी खेली. स्वीटी कुमारी ने 37 रन बनाये. टीम एक की ओर से सौम्या अखौरी, सलोनी कुमारी और प्रतिभा को एक-एक विकेट मिला. जवाब में टीम ए चार विकेट पर 161 रन ही बना सकी. प्रतिभा ने 41 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 70 रन बनाये. सलोनी कुमारी ने 49 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन और कप्तान सोनी कुमारी ने 11 रन बनाये. टीम बी की ओर से काजल, अक्षरा गुप्ता और खुशबू ने एक-एक विकेट लिया. दूसरे मुकाबले में टीम डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाये. नेहा कुमारी ने 58 रन बनाये. टीम सी की ओर से प्राची, वर्षा उपाध्याय ने दो-दो विकेट चटकाये. जुली कुमारी, चैताली संजीत और सागरिका कुमारी एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी ने सात विकेट पर 143 रन बनाकर मैच को जीत लिया. बॉबी कुमारी ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली. यशिका ने 24 बनाये. टीम डी की ओर से मुखड़ा भारद्वाज ने चार और रिशु ने दो विकेट झटके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है