पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के छोटी बाजार पार्टी गली मुहल्ला निवासी मो शमशेर के 26 वर्षीय युवक मो विक्की ने फंदे से झूल कर जान दे दी. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस को खुदकुशी की सूचना मिली. युवक के पिता मो शमशेर ने बताया कि मो विक्की डिश संचालक के यहां नौकरी करता है. अकेला रहता था. शनिवार की सुबह ब वो कमरे से बाहर नहीं निकला. फोन करने पर भी जब संपर्क नहीं हुआ, तो परिजन खिड़की से झांक कर देखा तो विक्की का शव दुपट्टे से पंखे के हुक से लटक रहा था. परिजनों ने बताया कि वो परिवार से अलग दूसरे घर में रहता था. तीन वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी.
गंगा में डूबने से किशोर की गयी जान
बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के सीढ़ीघाट के समीप गंगा में डूबने से 17 वर्षीय किशोर के डूब जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बेलथान गांव के हरेंद्र चौधरी का पुत्र शिवम कुमार गंगा स्नान के लिए गया. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. और डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंगा से निकाल उपचार को लिये स्थानीय सीएसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है