23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज की युवा पीढ़ी भारत के विकास का केंद्र बिंदु है

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान मिट द मेंटर सत्र एवं सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्म स्वाहा की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया

फोटो है…..

-फिल्म स्वाहा की स्क्रीनिंग का आयोजन

संवाददाता, पटना

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान मिट द मेंटर सत्र एवं सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्म स्वाहा की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करना और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी, संस्थान के कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार, उप कुलसचिव डॉ प्रीति सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर डॉ एन विजयलक्ष्मी ने युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी. कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भारत के विकास का केंद्र बिंदु है. संस्थान का लक्ष्य न केवल उन्हें ज्ञान देना है बल्कि उन्हें एक ऐसे नागरिक के रूप में तैयार करना है जो सामाजिक दायित्वों को समझे और निभाये. वहीं उप कुलसचिव डॉ प्रीति सिंह ने स्वाहा डाक्यूमेंट्री की सराहना करते हुए कहा कि यह रचनात्मक प्रस्तुति समाज में बदलाव की आवश्यकता को प्रभावी रूप में दर्शाती है. मिट द मेंटर सत्र में छात्रों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया और जीवन में सफलता के मूल मंत्रों को जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel