23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल पंप मालिक के घर का ताला तोड़कर 55 लाख की संपत्ति उड़ायी

patna news: दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर शनिवार रात चोरों ने प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मालिक राम सुपल यादव के बंद घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद समेत 55 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर शनिवार रात चोरों ने प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मालिक राम सुपल यादव के बंद घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद समेत 55 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के साथ हार्डडिस्क भी तोड़ दिया. गृहस्वामी के पुत्र प्रभात कुमार यादव की पत्नी पल्लवी यादव ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. पल्लवी ने बताया कि घर बंद कर बच्चों को स्टडी के लिए बेंगलूरु में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को फोन कर अपने कर्मी को घर से जरूरी कागजात लाने के लिए कहा था. जब कर्मी घर गया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. कर्मी ने फोन कर सूचना दी की घर में चोरी हो गयी है. सूचना मिलने के बाद जब मैं बेंगलूरू से रविवार को घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने आलमीरा का लॉक तोड़कर करीब डेढ़ लाख नकद व 55 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने पूजा रूम में टाॅयलेट किये हुए थे और किचेन से गिलास में पानी भी पिये थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के हार्डडिस्क के साथ कैमरे को भी तोड़ दिया है और लाइट का भी कनेक्शन काट दिया था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel