22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को किताब से ही मिल रहा कंप्यूटर का ज्ञान, प्रैक्टिकल क्लास के लिए नहीं हैं कंप्यूटर

किताब में दिये गये टॉपिक को प्रैक्टिकल कर समझने के लिए कंप्यूटर सिस्टम ही नहीं हैं.

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठवीं के बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देने और कंप्यूटर विषय में दक्ष बनाने के लिए किताबें तो दे दी गयी हैं. लेकिन किताब में दिये गये टॉपिक को प्रैक्टिकल कर समझने के लिए कंप्यूटर सिस्टम ही नहीं हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ””मैं और मेरा कंप्यूटर”” शीर्षक से किताबें दी गयी हैं. बच्चे प्रतिदिन अपने साथ किताबें भी लाते हैं, लेकिन कंप्यूटर सिस्टम नहीं होने की वजह से बच्चे चाहकर भी किताब में पढ़ाये गये टॉपिक को प्रैक्टिकल कर नहीं समझ पाते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पहली बार ”” मैं और मेरा कंप्यूटर ”” पाठ्य पुस्तक लागू की गयी. इससे पहले सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती थी. अब पढ़ाई तो हो रही है लेकिन बिना कंप्यूटर देखे ही बच्चों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने की कोशिश की जा रही है.

सितंबर में पहली बार होगी परीक्षा

सरकारी स्कूलों में सितंबर महीने में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में अन्य पाठ्य पुस्तक के अलावा ”” मैं और मेरा कंप्यूटर”” से भी प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में बच्चों को दिये गये किताबी ज्ञान के आधार पर ही सवाल पूछे जायेंगे. सिलेबस के अनुसार अप्रैल से लागू कंप्यूटर की पाठ्य पुस्तक में बच्चों को कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर के अंग चैप्टर की पढ़ाई की हो चुकी है. फिलहाल बच्चों को आओ कंप्यूटर चलाएं चैप्टर पढ़ाया जा रहा है. जुलाई महीने में बच्चों को बिना कंप्यूटर सिस्टम के ही आओ कंप्यूटर चलाएं टॉपिक पढ़ाया जा रहा है. इसके बाद अगस्त महीने में बच्चों को आओ चित्रकारी करें, चैप्टर की पढ़ाई करायी जायेगी. इस चैप्टर में कंप्यूटर के माध्यम से ही चित्र बनाना सिखाया जाना है.

जिले में मात्र 73 स्कूलों में ही है आइसीटी लैब

पटना जिले में कुल प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्तर के स्कूलों की संख्या 3400 है. इनमें से मात्र 73 स्कूलों में ही आइसीटी लैब हैं, जहां कंप्यूटर सिस्टम लगाये गये हैं. दो साल पहले 175 स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से 10 से 20 की संख्या में कंप्यूटर लगाये गये थे. लेकिन पैसा भुगतान नहीं होने पर एजेंसी स्कूल से कंप्यूटर सिस्टम हटा लिया है. जिन 73 स्कूलों में आइसीटी लैब और कंप्यूटर लगाये गये हैं, इनमें से अधिकतर कंप्यूटर वर्क ही नहीं करता है. इन 73 स्कूलों में कुछ महीने के अंतराल पर कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए नीट और जेइइ के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया जाता है.

””मैं और मेरा कंप्यूटर”” किताब में इन चैप्टरों को किया गया है शामिल

चैप्टर का नाम

कंप्यूटर : एक परिचय

कंप्यूटर के अंग

आओ कंप्यूटर चलाएं

आओ चित्रकारी करें

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

सूचना एवं प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग

डिजिटल नागरिकता और साइबर सुरक्षा

आइसीटी के उभरते रुझान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel