26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया रग्बी चैंपियनशिप में बिहार के चार महिला और दो पुरुष खिलाड़ी दिखायेंगे दम

बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली 'एशिया अंडर-20 रग्बी 7s चैंपियनशिप में बिहार के चार महिला और दो पुरुष खिलाड़ी दम दिखायेंगे.

खेल संवाददाता, पटना : बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली ”एशिया अंडर-20 रग्बी 7s चैंपियनशिप में बिहार के चार महिला और दो पुरुष खिलाड़ी दम दिखायेंगे. इस चैंपियनशिप के लिए रविवार को भारतीय पुरुष और महिला टीम की घोषणा की गयी. पुरुष टीम में बिहार के गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश को शामिल किया गया है. वहीं, महिला टीम में बिहार की आरती कुमारी, अंशु कुमारी, गुड़िया कुमारी और अल्पना कुमारी को जगह मिली है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने कहा कि कोलकाता में भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र में आयोजित कोचिंग शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस टूर्नामेंट में भारत की महिला और पुरुष टीमें एशिया के मजबूत रग्बी देशों के खिलाफ घरेलू धरती पर प्रतिस्पर्धा करेंगी. चैंपियनशिप में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) जैसे शीर्ष एशियाई देश शामिल हैं.

टीम :

पुरुष – सुमित कुमार रॉय (कप्तान), करण राजभर (उपकप्तान), अजीत नाग, भरत किसान, चरण हेम्ब्रम, डेविड मुंडा, देशराज सिंह, गोल्डन कुमार, राजन रावत, रोहित शॉ, सागर प्रकाश़ महिला – भूमिका शुक्ला (कप्तान), तनुश्री भोसले (उपकप्तान), आरती कुमारी, अक्षया एनएस, अल्पना कुमारी, अंशु कुमारी, गुड़िया कुमारी, कायरा विंसेंट, महक, मामाली सिंह, मुस्कान पिपलोदा, रितु़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel