पटना. बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बड़े पैमाने पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से कटने की आशंका व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने आयोग से पूछा है कि मतदाता सूची में नाम नहीं कटे इस संतुष्टि का पैमाना क्या होगा? इसे स्पष्ट करना चाहेंगे और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए सभी आंकड़ों को बूथ-वार, विधानसभा-वार ऑनलाइन करना चाहेंगे. साथ में आयोग को सुझाव देते हुए कहा है कि मतदाता का विशेष गहन पुनरीक्षण में बिहार में पहले से मौजूद 11.48 करोड़ आधार कार्ड, 7.89 करोड़ मतदाता पहचान पत्र और 1.79 करोड़ (8.71 करोड़ आच्छादित सदस्य) को शामिल करना चाहेंगे. इससे राज्य में अफरा-तफरी नहीं मचेगी और वोट देने का अधिकार अक्षुण्ण रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है