-बेसिक मॉलिक्यूलर टेक्नीक्स और बायो-इन्फॉर्मेटिक्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के वनस्पति विज्ञान विभाग स्थित बायो टेक्नोलॉजी डिवीजन में जंतु विज्ञान विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला बेसिक मॉलिक्यूलर टेक्निक्स एवं बायो इन्फॉर्मेटिक्स पर आधारित है. कार्यशाला में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों समेत कई शोधार्थियों ने भाग लिया. यह कार्यशाला छात्रों में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में रिसर्च के प्रति रुचि जागृत करने व नवीन साइंटिफिक सोच विकसित करने पर आधारित है. कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने किया. उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक सोच पर लगातार काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य आपके इनोवेटिव थिंकिंग पर निर्भर करता है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन पर बल दिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए आइक्यूएसी समन्वयक प्रो संतोष कुमार ने बायोलॉजिकल इनोवेशन पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी बायोलॉजिकल साइंस की है, इसमें तकनीकी विकास की असीम संभावनाएं हैं. इस अवसर पर डॉ आकांक्षा प्रिया, डॉ रश्मि कुमारी के साथ कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ प्रेमलता, बायोटेक्नोलॉजी विभाग व डॉ विकास कुमार शामिल थे. कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मुन्नवर फजल, डॉ सांत्वना रानी, डॉ रजनीश कुमार, डॉ विद्या यादव, डॉ वंदना कुमारी, डॉ रश्मि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है