दक्षिण-पश्चिम बिहार को छोड़ कर राज्य के अधिकतर क्षेत्रों शुक्रवार 18 अप्रैल को भी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन कमोबेश तापमान में कोई वृद्धि संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद पारा बढ़ने की आशंका है.
आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा,समस्तीपुर, बेगूसराय,लखीसराय और नवादा में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है. इन जगहों के लिए आइएमडी ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इधर राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार को एक से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है. 17 अप्रैल को डेहरी में राज्यभर में सर्वाधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है