संवाददाता, पटना
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सत्ता में आने की संभावनाएं दूर-दूर तक नहीं हैं. इसलिए वे झूठे वादों की बौछार कर रहे हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है घबराए हुए हैं उन्हें पता है कि हारना है. इसलिए पहले से ही माहौल बना रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान पत्रकारों से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए एक परिवार के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. हमारी एकजुटता से विपक्ष पूरी तरह से बेचैन है, क्योंकि असल में उनके पास अब ऐसा कोई मुद्दा नहीं बचा है . मतदाता पुनरीक्षण के तहत 20 फीसदी मतदाताओं के नाम कटने संबंधी विपक्षी दलों के बयान पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें कैसे पता चला है कि 20 फीसदी वोटर्स के नाम कट जायेंगे?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है