संवाददाता,पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. सरकार लगातार विकास के काम कर रही है.बापू सभागार में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवंबर, 2005 को उनकी सरकार बनी थी, तब से राज्य में कानून का राज है. राज्य सरकार लगातार विकास के काम में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की सरकार बनने के पहले पिछली सरकार में क्या स्थिति थी सभी लोग जानते हैं. लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब थी. 24 नवंबर, 2005 को राज्य में नयी सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या काफी कम थी. उस समय पुलिस में स्वीकृत बल की संख्या लगभग 51 हजार थी. इसके विरुद्ध मात्र 42 हजार 481 पुलिसकर्मी कार्यरत थे.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा शुरू से कहना है कि राज्य में पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाया जाये. इसके लिए वर्ष 2006 से ही पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गयी. वर्ष 2013 में पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया. वर्ष 2022 में राज्य में पुलिस बल की संख्या बढ़कर एक लाख 10 हजार हो गयी. वर्ष 2023 में पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में हमने राज्य में पुलिस बल की संख्या बढ़ाकर दो लाख 29 हजार तय कर दिया. इसके बाद इन सभी पदों को भरने के लिए बिहार में पुलिस बहाली का काम तेजी से हो रहा है. इनमें से 55 हजार पदों पर गृह विभाग द्वारा प्रोन्नति देकर भरा जा रहा है. इसके अलावा 64 हजार पदों पर सीधी बहाली का काम तेजी से हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है