संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी बहिष्कार वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बयान तेजस्वी यादव की घबराहट को दर्शाता है. उन्हें पहले से आभास हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह नकार देगी. इसी डर से वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं और चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि वे चुनाव में भाग क्यों नहीं लेना चाहते? क्या वे बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठियों के वोट के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अब बिहार 1990 से 2005 के जंगलराज से बाहर निकल चुका है. एनडीए सरकार विकास की धारा बहा रही है और विकसित बिहार के संकल्प को साकार कर रही है. आगे कहा कि राजद के भीतर हार की आशंका से बेचैनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है