मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड की मोरियावां में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने से नाराज पंचायत के मुखिया रंजन कुमार व ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन व हंगामे की खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम नंदन प्रसाद निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माणकार्य के अलावा निर्माण सामग्री की जांच की. जांच में निर्माण सामग्री बेहद घटिया पायी गयी. इस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी के संवेदक को फटकार लगायी और निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों के इस्तेमाल का निर्देश देते निर्माण स्थल से अविलंब घटिया सामग्री हटाने को कहा. उन्होंने कहा पंचायत सरकार भवन के निर्माण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने दो दिनों में हर हाल में बोरिंग करने का निर्देश संवेदक को दिया. साथ ही योजना से संबंधित बोर्ड भी अविलंब लगाने को कहा. इस बीच सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता राम गोपाल प्रसाद को हिदायत दी कि वे हर रोज निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट करेंगे. गौरतलब है कि रविवार को मुखिया समेत अन्य ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है