संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. मुख्य सचिवालय में भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में कहीं भी पोल बहिष्कार की स्थिति नहीं होनी चाहिए. इस बार चुनाव में शून्य पोल बहिष्कार का लक्ष्य निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले से ही ऐसे संभावित कारणों की पहचान कर उनका समाधान सुनिश्चित करना होगा. बैठक में दोनों प्रमंडलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव प्रचार को प्रभावशाली और व्यापक बनाने पर जोर दिया. उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचकर गणना प्रपत्र भरवाएं और समय पर जमा कराएं. डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधियों और भगोड़े अपराधियों की सूची जल्द तैयार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है