पटना . विधानमंडल के चौथे दिन दोनों सदन के बाहर नेताओं ने एसआइआर जमकर प्रदर्शन किया. महागठबंधन नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको में 10:20 से ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी और मतदाता सूची से गरीबों का नाम काटने को लेकर हंगामा करने लगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वोटबंदी से सिर्फ भाजपा को फायदा होने जा रहा है. इसपर जदयू को भी सोचना चाहिए. जदयू में भी इसको लेकर नेताओं में आपस में विवाद है. राजद विधायक भाइ वीरेंद्र ने कहा भाजपा साजिश कर रही है. मतदाता सूची से लोगों का नाम काट रही है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा नेता प्रतिपक्ष को यह कहना पड़ रहा है कि वह चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. यह बहुत ही गंभीर बात है. मौन का उत्तर चुनाव देगा : सिद्दीकी राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एसआइआर के मसले पर सरकार के मौन साधने की प्रवृत्ति को आड़े हाथों लिया है. कायदे में सरकार को जवाब देना चाहिए. उल्टे उसने चुप्पी साध रखी है. इस मौन का उत्तर चुनाव मांगेगा. सिद्दीकी ने यह बातें विधान परिषद की पहली पाली की कार्यवाही खत्म होने के तत्काल बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही है. चुनाव के बायकॉट करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय महागठबंधन के स्तर से लिया जायेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा हार रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है