27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं के सभी विषयों की पुस्तकों के रहेंगे एक-एक सेट

गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूलों में 21 जून से पढ़ाई शुरू की जायेगी.

संवाददाता, पटना

गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूलों में 21 जून से पढ़ाई शुरू की जायेगी. विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी विषयों की पुस्तक के एक-एक सेट रखे जायेंगे. इसमें विज्ञान, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस की एनसीइआरटी की पुस्तकें रखी जायेंगी. इसके अलावा अन्य विषय की पाठ्यपुस्तकें भी लाइब्रेरी में रखी जायेंगी. पुस्तकालयों में किताबें रखने के लिए जिला शिक्षा कार्यालयों को किताबें मुहैया करा दी गयी हैं. विभिन्न प्रखंड के विद्यालयों में विद्यार्थियों के एनरॉलमेंट नंबर के आधार पर किताबों के सेट बढ़ाये भी जा सकते हैं. कम से कम एक सेट और अधिक से अधिक तीन सेट पुस्तकें लाइब्रेरी में रखी जायेंगी. इसके साथ ही सरकारी स्कूलो के बच्चों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए कंप्यूटर की किताबों को भी शामिल किया जायेगा. एससीइआरटी ने कहा है कि इस आधुनिक युग में कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है. इसको देखते हुए कक्षा छह से 12वीं कक्षा में कंप्यूटर की किताबों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

विवादित पुस्तकें नहीं रखी जायेंगी

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पुस्तकालय में कोई ऐसी पुस्तक नहीं रखी जायेगी, जो विवादित हो. जैसे जाति-धर्म या संप्रदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाली पुस्तक से पुस्तकालय को दूर रखा जायेगा. इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक पुस्तकालय को उपलब्ध करायी जायेंगी. पुस्तकालय को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधान व शिक्षक की होगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel