28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं में इस बार 17.50 लाख सीटों पर होगा एडमिशन

कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संस्थानों के साथ स्ट्रीम वाइज सीटों का विवरण जारी कर दिया है

-शैक्षणिक संस्थान 29 तक संकायवार सीटों पर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति संवाददाता, पटना राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संस्थानों के साथ स्ट्रीम वाइज सीटों का विवरण जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन को लेकर तैयारी मैट्रिक रिजल्ट से पहले ही शुरू कर दी है. समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस बार 10006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गयी है. समिति ने कहा है कि सीटों से संबंधित अगर कोई बदलाव है तो संस्थान 29 मार्च शाम पांच बजे तक आपत्ति इमेल पर भेज सकते हैं. इसकी सूचना भी वेबसाइट पर दी गयी है. इस बार डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन नहीं होना है. इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री कॉलेजों को इस सूची से हटा दिया गया है. सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर अपलोड है. इंटर में एडमिशन के लिए कुल 10006 शिक्षण संस्थान इस बार शामिल हो रहे हैं. इसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. 10 अप्रैल के बाद ही शुरू हो जायेगी एडमिशन की प्रक्रिया: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया 10 अप्रैल के बाद शुरू की जायेगी. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 से 25 अप्रैल तक कर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र वसामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर उपलब्ध रहेगी. केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. डिग्री महाविद्यालयों के लिये नहीं रहेगा विकल्प शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. इसलिए राज्य के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा. विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय एक विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जायेगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जायेगा. आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है. आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel