संवाददाता, पटना
पटना जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के 78 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बाढ़ आने के कारण इन स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय पर आयोजित नहीं हो पायेगी. परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जायेगी. इन स्कूलों में बाढ़ का पानी आ गया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने इन सभी स्कूलों के शिक्षकों को बगल के स्कूलों से टैग कर दिया गया है. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि वे टैग किये गये स्कूल से ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे. बच्चों को घर पर रहकर पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी गयी है. प्रधानाध्यापकों को व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने के लिए भी कहा गया है. वाट्स ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों और बच्चों को सूचनाएं दी जायेगी.बाढ़ प्रभावित स्कूलों की अलग से होगी परीक्षा
जिला शिक्षा कार्यालय को बाढ़ प्रभावित 78 स्कूलों से पानी जमा जाने की शिकायत मिली है. बाढ़ का पानी कम होने में करीब एक महीने का समय लगेगा. बाढ़ का पानी कम होने के बाद स्कूलों की साफ-सफाई में भी काफी वक्त लगेगा. इसमें सबसे अधिक दानापुर और बख्तियारपुर प्रखंड में स्थित स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ आने के कारण इन स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर माह में ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है