संवाददाता, पटना
अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार है. 11 साल से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है,लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन बढ़ गया है.बिहार में किसानों की आय कम हो गयी है, बिहार सभी क्षेत्रों में पीछे हैं. ये बातें शुक्रवार को बापू सभागार में वीआइपी द्वारा आयोजित फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है.उन्होंने लोगों से एक बार मौका मांगते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाएं, जहां बिहार की तरक्की की बात होगी.बिहार अव्वल राज्यों में हो, इसके लिए काम करेंगे.उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विजन नहीं है, जबकि हमलोगों के पास विजन भी है और रोडमैप भी है. वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूर्व सांसद फूलन देवी के न्याय के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहा है. जातिवादी पुरुष प्रधान समाज से अन्याय एवं अत्याचार को उखाड़ फेंकने के लिए फूलन देवी ने डटकर सामना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है