प्रतिनिधि, दानापुर बुधवार की रात चोरों ने बाजार समिति पंचशील नगर स्थित आरडी टावर अपार्टमेंट में रक्षा मंत्रालय के एकाउंटेंट के फ्लैट समेत करीब चार बंद फ्लैट का ताला तोडकर करीब 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी सवार तीन नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हो गयी. चोरों ने एक घंटे के अंदर अपार्टमेंट के ए और बी ब्लॉक के चार फ्लैटों का ताला तोड़ कर खंगाल दिया है. बुधवार की रात करीब एक बजे अपार्टमेंट के गार्ड को नींद लग गयी. उसी समय स्कूटी सवार तीन नकाबपोश चोरों ने पहले ब्लॉक ए के फ्लैट संख्या 309 निवासी राम कुमार पासवान, फ्लैट संख्या 403 पूर्व अधिकारी व निवासी विनोद कुमार के फ्लैट का ताला तोड़ कर अलमारी, गोदरेज व बॉक्स को खंगाला दिया और गोदरेज व अलमारी में रखे नकद व लाखों के जेवरात चोरी कर लिये. इसके बाद अपार्टमेंट के ब्लॉक बी फ्लैट संख्या 201 निवासी प्रसून कुमार सिंह, फ्लैट संख्या 301 निवासी व रक्षा मंत्रालय के एकाउंटेंट अधिकारी दीपक कुमार के फ्लैट को चोरों ने खंगाला दिया. प्रसून अपने डॉक्टर बेटे के साथ रहते हैं और दीपक अहमदनगर में तैनात हैं. इसके बाद चोर सेना के पूर्व कैप्टन अभिषेक कुमार के फ्लैट संख्या 204 का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटा. चोरों ने अन्य फ्लैटों के दरवाजे बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोरों को बैग में चोरी का सामान स्कूटी से ले जाते हुए तस्वीर कैद हो गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है