संवाददाता, पटना
उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि वर्ष 2024-25 के लिए फसलों का पूर्वानुमान जारी किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य में कुल खाद्यान्न उत्पादन 226.807 लाख टन तक पहुंचने की संभावना है. ये पिछले वर्ष से 14.73 लाख एमटी अधिक है. चावल का अनुमानित उत्पादन 94.05 लाख एमटी, गेहूं का 74.34 और मक्का का उत्पादन 54.17 लाख एमटी आकलन किया गया है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन अग्रिम अनुमानों के आधार पर कृषि प्रबंधन, फसल विविधीकरण, विपणन व्यवस्था एवं भंडारण योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है