संवाददाता,पटना बिहार में वर्ष 2025 में मुख्य सचिव स्तर के पांच आइएएस अफसर सेवानिवृत्त होंगे.इसमें मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा समेत तीन आइएएस अधिकारी बिहार में हैं, जबकि दो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियिुक्त पर दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं. हालांकि, मुख्य सचिव को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें सेवा विस्तार दी जा सकती है. इस वर्ष 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा : राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं दी जाती है, तो इस पद पर एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी की तैनाती की जायेगी.यदि विकास आयुक्त को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो ,विकास आयुक्त के रिक्त पद पर एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी की पोस्टिंग की जायेगी. वहीं, राजस्व पार्षद के अध्यक्ष और 1990 के आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे.इस पद के लिए भी एक भी सीनियर आइएएस अधिकारी की पोस्टिंग लाजमी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ 30 नवंबर, 2025 को रिटायर हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है