संवाददाता,पटना
पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा ने सोमवार को भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य और विभिन्न प्रकार की चुनौतियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जमीन दान देने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही पंचायत सरकार भवन के मीटिंग हॉल का नाम दान देने वाले व्यक्ति के पूर्वज के नाम पर किया जायेगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
पंचायती राज निदेशक ने पदाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के दौरान आ रही चुनौतियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. पंचायती राज विभाग व भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवनों की जिलेवार तथा पंचायतवार समीक्षा की गयी. इसमें निर्माण कार्य के दौरान आ रही स्थल समस्या को दूर करने को कहा गया. साथ ही भवन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है