23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हुए सम्मानित

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं.

‘प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह सह कार्यशाला’ का आयोजन संवाददाता,पटना भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बीते कुछ साल की तुलना में वर्ष 2025 के शुरुआती छह महीने में ही रिकॉर्ड कायम किया है और कुल 51 मामले दर्ज किये हैं.यह बातें सोमवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सभागार में ‘प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह 2025 सह कार्यशाला’ के आयोजन के दौरान ब्यूरो के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कही.मौके पर भ्रष्ट लोकसेवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कराने वाले नागरिकों को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा भ्रष्टाचार एक व्यापक सामाजिक बुराई है,इसे समाप्त ने के लिए समाज और सरकार की एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर भ्रष्ट सरकारी कर्मियों को पकड़वाने में भूमिका निभाने वाले नागरिकों का सम्मानित किया गया है.अब हर तीन महीने पर सतर्कता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर आइजी गरिमा मलिक, डीआइजी नवीन कुमार झा और मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ सम्मान पाने वाले नागरिकों में नीरज कुमार, संतोष कुमार, अवधेश प्रसाद सिन्हा, कामेश ठाकुर, अनिल कुमार राय, गौरी शंकर सिंह, सिकंती देवी और रवि कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel