मसौढ़ी . शहर के पालीगंज रोड स्थित आरके इंडस्ट्रीज नामक ग्रिल निर्माण दुकान में बुधवार की रात हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी. चोरों ने बेल्डिंग केबुल, तार, होल्डर और लोहे के अन्य सामान समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस वक्त हुई, जब दुकानदार का भाई दुकान खोलने पहुंचा. दुकान के मालिक धर्म विश्वकर्मा, जो मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखीबाग निवासी हैं, ने मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उसका भाई ग्रिल की दुकान चलाता है. बुधवार की शाम दुकान बंद कर वह घर लौट आया था, लेकिन गुरुवार की सुबह जब दुकान पहुंचा, तो ताला टूटा मिला और अंदर रखे कई जरूरी सामान गायब थे. धर्म विश्वकर्मा ने बताया कि पास के एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है और उसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिख रहा है. मसौढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय दुकानदारों में घटना को लेकर नाराजगी है. उन्होंने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है