23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

कंकड़बाग थाना की पुलिस ने नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है.

– कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगदीश मेमोरियल अस्पताल के पीछे झोंपड़पट्टी से गिरफ्तार

– भारी मात्रा में नशीली दवाएं भी जब्त

संवाददाता, पटना

कंकड़बाग थाना की पुलिस ने नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं भी बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जगदीश मेमोरियल अस्पताल के पीछे झोंपड़पट्टी के पास नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री चल रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की तो मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सभी इधर-उधर भागने लगे. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें खाजेकला का सैफ आलम, अरविंद कुमार और कंकड़बाग का इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. इनके पास से 13 पुड़िया गांजा, लिजेसिक इंजेक्शन 47 पीस, एविल इंजेक्शन 46 पीस, 10 एमएल का सिरिंज 33 पीस, 5 एमएल का सिरिंज 34 पीस, 252 पीस निडिल बरामद किया गया है.

कंकड़बाग के दवा दुकान व अस्पताल संदेह के घेरे में

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में कुछ दवा दुकान व अस्पतालों के भी नाम बताये हैं. अस्पतालों व दुकानों के स्टाफ पैसे के लोभ में दवा को बेच देते है. इसके बाद नशे के सौदागार इसे नशेड़ियों के बीच बेचते हैं. पुलिस जल्द ही दुकानों व अस्पतालों में छापेमारी कर इस रैकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी. मालूम हो कि इससे पहले भी कंकड़बाग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel