26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मसौढ़ी. दहेज हत्या मामले में तीन दोषियों को मिली सजा

patna news: मसौढ़ी. पिपरा थाना क्षेत्र के चर्चित दहेज हत्या मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संकाश चंद्र की अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है.

मसौढ़ी. पिपरा थाना क्षेत्र के चर्चित दहेज हत्या मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संकाश चंद्र की अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. मृतका के पति अमरेश कुमार को 10 साल की सश्रम कारावास और 20 हजार जुर्माने की सजा दी गयी है. वहीं, सास संजू देवी और ससुर देवाशीष यादव को सात-सात साल की सश्रम कारावास व 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद ही मृतका के ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जाने लगी थी. दहेज नहीं मिलने पर महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए पिपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें पति, सास और ससुर को नामजद किया गया था. करीब तीन वर्षों तक चले इस मुकदमे में अदालत ने गवाहों के बयान और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनायी. अदालत ने साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ उड़ाये आभूषण व नकदी

खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के बैकटपुर चकपर ग्राम निवासी पुष्पा देवी के बंद पड़े मकान का गुरुवार रात ताला तोड़कर घर में घुस गोदरेज तोड़कर नकदी व गहने चोरी कर ले गये. मालकिन पुष्पा देवी अपनी बहू के साथ देवर मनोज सिंह के यहां खाना खाने गयी थी और वहीं सो गयी. सुबह अपने घर आयी तो देखा की पूरब व उत्तर की तरफ का मुख्य दरवाजा टूटा था. कमरे में गयी तो देखा की आलमारी और लॉकर टूटा था और घर का सारा समान बिखरा था. गोदरेज में रखे सामान को देखा तो उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी व नकद 57000 गायब था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel