21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

patna news:बाढ़. अनुमंडल में करीब 6 महीने से ऑनलाइन नौकरी का फॉर्म भरने के बाद साक्षात्कार पर बुलाने के दौरान फॉर्म भरने वाले लोगों से जबरन एटीएम कार्ड मोबाइल और आधार कार्ड छीनकर पैसे की निकासी करने के साथ-साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बाढ़. अनुमंडल में करीब 6 महीने से ऑनलाइन नौकरी का फॉर्म भरने के बाद साक्षात्कार पर बुलाने के दौरान फॉर्म भरने वाले लोगों से जबरन एटीएम कार्ड मोबाइल और आधार कार्ड छीनकर पैसे की निकासी करने के साथ-साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अनुसंधान के बाद तीनों को जेल भेजा गया.

बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. एएसपी बाढ़ -01 ने घटना को लेकर एनटीपीसी थाना प्रभारी ललित विजय के नेतृत्व में टीम गठित की. अनुसंधान में गिरोह का मुख्य सरगना अमित कुमार पुलिस की रडार में आ गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अभियुक्त अमित कुमार ने सारा अपराध भी कबूल कर लिया उसके साथ-साथ उसके सहयोगी अमर कुमार, अंकुल कुमार को भी अचुवाड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अनुमंडल थाना क्षेत्र के भदौर थाना क्षेत्र में 29 नवंबर 2024 को पहली घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पिंटू कुमार नालंदा निवासी के साथ ठगी करते हुए 335000 जबरन ले लिये थे. वहीं दूसरी घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई जिसमें विशाल कुमार गोड्डा निवासी के साथ क्राइम करने वाले लोगों ने करीब ₹1 लाख जबरन उसके अकाउंट से निकाल लिये थे. वहीं 29 फरवरी 2025 को पंडारक के थाना क्षेत्र में देवव्रत कुमार भागलपुर निवासी के साथ भी घटना को अंजाम दिया गया जिसमें 335000 मारपीट कर साइबर क्राइम के सहारे ले लिये गये थे.

जबकि बाढ़ थाना क्षेत्र में 7/05 को रवि कुमार जमालपुर निवासी व शिव शंकर कुमार पटना निवासी के साथ भी घटना को अंजाम देते हुए ₹80000 ले लिये गये थे. जबकि 24/05 को भंदौर थाना क्षेत्र में फिर रवि रंजन कुमार सिंह वैशाली निवासी से 25 हजार रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये विभिन्न माध्यम से पैसे की निकासी कर ली गयी. घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अनुसंधान के बाद तीनों को जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel