संवाददाता, पटना : साइबर थाने की पुलिस ने बजाज फाइनांस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सदस्यों में शेखपुरा के शेखोपुर सराय निवासी लल्लू कुमार, नालंदा के थरथरी थाने के अमेरा निवासी सुकेश कुमार व तेलगांना निासी भास्कर राव शामिल हैं. इन लोगों के पास से छह मोबाइल फोन व पांच एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. बरामद एटीएम कार्ड अलग-अलग लोगों के नाम पर है. जिसके खाता को इन लोगों ने किराये पर ले रखा था और धोखाधड़ी का पैसा आने के बाद निकासी कर लेते थे. लल्लू कई साल से साइबर क्राइम के धंधे में है. जबकि भास्कर राव व सुकेश कुमार छह माह से हैं. सुकेश पहले तेलगांना में एक निजी कंपनी में काम करता था और इसने काम छोड़ कर साइबर क्राइम का धंधा शुरू कर दिया. बताया जाता है कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति से गिरोह ने लोन दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बख्तियारपुर के सबनीमा महम्मदपुर वार्ड नंबर एक नया टोला में छापेमारी की और लल्लू कुमार को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर सुकेश व भास्कर राव को गिरफ्तार किया गया. साइबर थाने के इंचार्ज सह डीएसपी राधवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पकड़ा गया भास्कर भी हुआ था ठगी का शिकार
बताया जाता है कि गिरफ्तार भास्कर भी पहले ठगी का शिकार हो गया था. उससे भी लोन देने के नाम पर ठगी की गयी थी. इसके बाद ठगी करने वाले युवक से काफी बातचीत हुई, तो उसने नौकरी का ऑफर दिया, जिसे भास्कर ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद वह लल्लू के साथ बख्तियारपुर इलाके में रहकर ठगी का धंधा करने लगा. पुलिस को उसने यह जानकारी दी है कि हर माह उसे 50 हजार की कमाई हो जाती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है