24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारी. जमीन कारोबारी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. बीच सड़क पर सोमवार की सुबह ईमारत-ए-शरिया के सामने जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर आलम की दिनदहाड़े हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

फुलवारीशरीफ. बीच सड़क पर सोमवार की सुबह ईमारत-ए-शरिया के सामने जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर आलम की दिनदहाड़े हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है जिनमें से एक को जेल भेजा जा चुका है जबकि बाकी दो से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में सबसे बड़ा नाम है मोहम्मद शाहरुख का जो हत्या के वक्त बाइक चला रहा था. पुलिस ने शाहरुख को झारखंड के धनबाद से धर दबोचा है और उसके साथ एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है. जिसका सत्यापन अभी बाकी है. साथ ही इस मामले में मृतक अनवार आलम के परिजनों की ओर से दर्ज एफआइआर में जिनका नाम सामने आया था, उनमें से मोहम्मद इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो फिलहाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस पूरे हत्याकांड की परतें तेजी से खुल रही हैं. जल्दी पूरे मामले का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस जांच में सामने आया है कि बाइक चला रहा युवक शाहरुख था, जबकि पीछे बैठा युवक अफसर नामक अपराधी है. फिलहाल अफसर फरार है. पुलिस सूत्रों की माने तो शाहरुख़ अफसार पहले भी धनबाद के इलाके में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फुलवारीशरीफ थाना के एडिशनल एसएचओ दिवाकर ने बताया कि नामजद अभियुक्त मोहम्मद इम्तियाज को जेल भेजा जा चुका है और फिलहाल हिरासत में लिये गये अन्य लोगों से पूछताछ जारी है जिससे इस हत्याकांड से जुड़ी कई अहम कड़ियां जुड़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel