22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह मकसूदपुर गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर करीब 30 लाख की 34 सौ लीटर विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

प्रतिनिधि, फतुहा

फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह मकसूदपुर गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर करीब 30 लाख की 34 सौ लीटर विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार लोगों में मकसूदपुर के गोदाम मालिक एहतशाम उद्दीन, पिकअप चालक विपुल यादव जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के सरपताहा थाना क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी है और फतुहा के सोनारू मोड़ निवासी शराब तस्कर विक्की कुमार शामिल है. साथ ही शराब को दूसरे जगह भेजने के लिए शराब लदी पिकअप वैन और एक अन्य वाहन को बरामद किया है.

प्रेस कांफ्रेंस कर फतुहा एसडीपीओ वन अवधेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मकसूदपुर मुहल्ले के एहतशामउद्दीन के गोदाम से शराब की बड़ी खेप पिकअप वैन और सेरेवलेट गाड़ी पर लोड होकर बाहर भेजने की तैयारी हो रही है. सूचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में एसआइ पवन कुमार, शुभम कुमार,दीपक कुमार और प्रशिक्षु एसआइ केतु कुमार के साथ 12 सदस्यीय टीम ने गोदाम की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान गोदाम से और दो वाहनों पर लदी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, वहीं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि विक्की पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है. उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel