मोकामा. रेलवे सुरक्षा बल मोकामा व गड़हरा, रेल पुलिस बरौनी व सीआइबी दानापुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात राजेन्द्र पुल स्टेशन के उत्तरी पुराना केबिन के पास से अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी भानु कुमार उर्फ तानो मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट बिन्द टोली, गोरेलाल महतो उर्फ गोरखा महतो और दिलीप कुमार बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट का निवासी है. पुलिस दल ने बताया कि शनिवार की रात राजेन्द्र पुल स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास हथियार से लैस अपराधियों के घूमने की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो तीनों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी में भानु कुमार उर्फ तानो के पास से एक देशी कट्टा और गोरेलाल व दिलीप कुमार के पास से एक-एक कारतूस बरामद किया गया. बता दें कि गुरुवार की देर रात राजेन्द्र पुल स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी न्यू जलपाईगुड़ी राजेन्द्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है